लखीमपुर : सहकारी गन्ना विकास समिति फरधान क्षेत्र का गन्ना बिरला ग्रुप की हरगांव चीनी मिल को आपूर्ति किया जाता है। मिल महाप्रबंधक गन्ना संजीव राणा और उप महाप्रबंधक सतेंद्र सिंह ने कहा कि, चीनी मिल 28 अक्टूबर से शुरु करेगी। उन्होने किसानों से अपील की कि, किसान अपने ढुलाई यंत्र और छिलाई के लिए लेवरों की व्यवस्था कर लें।
जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों के गन्ना पर्ची तालिका मिल व्यवसायिक ऑनलाईन साईट पर उपलब्ध किये जा चुके हैं। किसानों को गन्ना पर्ची सूचना पूर्व की भांति मोबाईल जरिए एस एमएस के जरिए दी जायेगी। दो दिन विलंब की पर्ची पर गन्ना नहीं लिया जाएगा। इस पर्ची को पुनः गन्ना सोसाइटी से जमा जारी करानी पड़ेगी।किसान समय से गन्ना लाये और साफ सुथरा एवं जल्द पकने वाली प्रजाति पेड़ी का ही गन्ना आपूर्ति करें।












