करनाल : पानीपत सहकारी शुगर मिल के पेराई सत्र 28 नवंबर को शुरू हुआ है, मिल गन्ना पेराई और बिजली बेचने में प्रदेश में सबसे आगे है। दैनिक ट्रिब्यून ऑनलाइन में प्रकाशित खबर के अनुसार, एमडी संदीप कुमार ने कहा कि, मिल द्वारा मंगलवार तक 17 लाख 29 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जो हरियाणा के सहकारी क्षेत्र के 10 शुगर मिलों और असंध में हैफेड के शुगर मिल समेत 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा है। मिल 50 हजार क्विंटल रोजाना पेराई क्षमता से चल रही है।
उन्होंने कहा कि,मिल द्वारा मंगलवार सुबह 6 बजे तक एक करोड़ 23 लाख यूनिट बिजली हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को बेची जा चुकी है। मिल एचवीपीएन को अब तक 7 करोड़ 80 लाख रुपये की बिजली बेच चुका है और इस बार 30 करोड़ की बिजली बेचने का लक्ष्य रखा है।प्रदेश के पानीपत, रोहतक, करनाल व शाहाबाद शुगर मिलों में बिजली बनाने के लिए टरबाइन लगी हैं और इन 4 शुगर मिलों में पानीपत मिल ने अब तक सबसे ज्यादा 1.23 करोड़ यूनिट बिजली बेची है।

















