हरियाणा : पानीपत मिल में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना

पानीपत : पानीपत सहकारी चीनी मिल लिमिटेड में वार्षिक आम सभा का मंगलवार को आयोजन किया गया था। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया का मिल के एमडी संदीप कुमार व सहायक रजिस्ट्रार संदीप ने स्वागत किया। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि, मिल की पेराई क्षमता 5000 टीसीडी हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिल ने 62.12 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। जिससे 5.65 लाख क्विंटल चीनी, 3.24 लाख क्विंटल शीरा और 670.03 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।

उपायुक्त व शुगर मिल चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि, गन्ना किसान के हितों की रक्षा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, मिल के नए परिसर में 90 केएलपीडी क्षमता का एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना की घोषणा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गई थी। यह न केवल क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी।शुगर मिल के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि, मिल प्रशासन किसानों के सहयोग से ही प्रगति की राह पर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here