हरियाणा: पुलिस ने चोरी का एथेनॉल खरीदने वाला पकड़ा

पानीपत : पुलिस ने चोरी का एथेनॉल खरीदने वाले एक आरोपी गढ़ी बेसिक निवासी साजिद को गिरफ्तार कर लिया। सीआई-3 की टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। बीते 11 मई को सदर थाना पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एथेनॉल चोरी का खुलासा किया था। टैंकरों से एथेनॉल चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। चोरी का एथेनॉल खरीदकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेचा जा रहा था।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, चार आरोपियों को रसूलाबाद उन्नाव यूपी निवासी नीरज, तहसील कैंप तेज कॉलोनी निवासी प्रवीन, जौरासी खालसा निवासी मेघराज व सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी सोमनाथ उर्फ सोमी को स्काईलार्क मार्केट रोड पर गंदा नाला के नजदीक से गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से एक पिकअप और एक ब्रेजा कार बरामद की थी। पिकअप से एथेनॉल के सात ड्रम एथेनॉल के बरामद किए थे। सीआईए-3 प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि, मंगलवार शाम को सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ से गढ़ी बेसिक निवासी साजिद को गिरफ्तार किया गया। साजिद अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी का एथेनॉल खरीदकर यूपी के अलग-अलग जिलों में बेच देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here