पानीपत : गन्ना किसानों को अब पेराई समेत अन्य बातों की सटीक जानकारी मिलेगी, क्योंकि चीनी मिल ने हरियाणा गन्ना किसान ऐप शुरू किया है। इस पर किसानों को पूरी जानकारी मिलेगी और कैलेंडर भी मिलेगा। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार,सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र 28 नवंबर को शुरू होगा। एमडी संदीप कुमार ने इसके लिए शनिवार को गन्ना किसानों के साथ बैठक की। जिसमें कैन मैनेजर विनय कुमार और गन्ना समिति के प्रधान जयकुंवार कादियान सहित जिले भर से किसान मौजूद रहे।
एमडी संदीप कुमार ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा गन्ना किसान ऐप बनाई गई है और गन्ना किसानों द्वारा अपना कोड नंबर डालने पर यह ऐप किसान के मोबाइल में खुल जाएगी। इस गन्ना किसान ऐप में किसानों को पूरे कैलेंडर की जानकारी मिलेगी, जिसमें किसानों को पर्ची, टोकन नंबर, केन यार्ड में कौन सी लेन में ट्राली लेकर जानी और शुगर मिल में कौन सा टोकन नंबर चल रहा जानकारी शामिल है। इसी ऐप द्वारा किसानों को पेमेंट की भी जानकारी मिलती रहेगी। केन यार्ड में कांटे के पास किसानों के लिए कैंटीन खोली जाएगी। एमडी संदीप कुमार ने सभी गन्ना किसानों को 28 नवंबर को मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ समारोह में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर किसान नफे सिंह, महावीर कादियान, समय सिंह नंबरदार, संजय बुडशाम, मनोज जागलान, बिंद्र कुमार व कुलदीप जागलान और पीए विजय राठी मौजूद रहे।


















