गन्ना दर प्रति क्विंटल 450 रुपये करने की मांग….

सम्भल, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की धनारी कस्बा में हुई बैठक में राज्य सरकार से 2020 -2021 सीजन के लिए गन्ना दर प्रति क्विंटल 450 रुपये करने की मांग की गई। जिला संगठन मंत्री संजीव यादव ने कहा कि, नया सीजन शुरू हो गया है, और गन्ना किसानों को अभी तक पिछले साल का भुगतान नहीं हुआ। भुगतान बकाया से किसानों की आजीविका मुश्किल में है, सरकार को भुगतान की पहल करनी चाहिए।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होनें मांग कि की, नया पेराई सत्र शुरू करने से पहले पिछलें साल का शत प्रतिशत भुगतान और आगामी सीजन के लिए प्रति क्विंटल 450 रुपये दर घोषित होनी चाहिए।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलों ने अब तक पूरा भुगतान नहीं किया है। सरकार इसको लेकर सख्त है और मिलों को भुगतान करने में विफल रहने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

2 COMMENTS

  1. Ji bilkul kisano ka ganna 450 RS kuntal hi kiya jana chahiye kiyun ki kisan ka ghata kahin se bhi pura nahi hota jab ki aorun ke pas adaption hotebh h
    Jai jawan jai kisa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here