इंडोनेशिया, भारत से चीनी पर शुल्क में करेगा कटौती

नई दिल्ली: भारत सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि, “इंडोनेशिया, चीनी के आयात में मदद करने के प्रयासों के तहत भारत से चीनी पर शुल्क में कटौती करेगा।”

रिपोर्टों के अनुसार, इससे पहले इंडोनेशिया ने भारत से अनुरोध किया था की रिफाइंड पाम तेल पर 45 फीसद आयात शुल्क लगाए। आयात शुल्क उतना ही लगना चाहिए जितना शुल्क मलेशिया के रिफाइंड पाम तेल पर लगाया जा रहा है। इंडोनेशिया के व्यापार मंत्रालय ने इसके बदले में भारतीय चीनी के आयात की अनुमति देने का ऑफर दिया था ।

वर्तमान में, इंडोनेशिया, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी आयातक, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील से कच्ची चीनी का आयात करता है। भारत पाम तेल का दुनिया का सबसे बड़ा आयातक है।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here