चतरा : भारत एक तरफ गन्ना और चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का नंबर वन देश होने की ओर अग्रेसर है, वही दूसरी तरफ झारखंड में कई इलाकों में गन्ने का रकबा लगातार घट रहा है। प्रदेश में गन्ना रकबा घटने के लिए कई कारक है, जिसमे राज्य सरकार का उदासीन रवैया और खेती की बढ़ी लागत सबसे अहम कारक है।
कभी गन्ने और इससे बनने वाले गुड़ की वजह से मशहूर गिद्धौर प्रखंड के गांवों में अब गन्ने की खेती लगातार कम हो रही है।गन्ना में लगने वाले रोग, अच्छी प्रजाति के अभाव, मजदूरों की कमी के कारण किसान गन्ने की खेती से दुरी बना रहे है।प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दो दशक पूर्व प्रखंड के विभिन्न गांवों में हजारों एकड़ भूमि पर गन्ने की खेती होती थी। आज गन्ने की खेती कुछ गांव में ही नजर आती है।अधिकतर गांवों में गन्ने की खेती अब बंद हो गयी. हालांकि अभी भी दुवारी पंचायत के इंदरा गांव के किसान गन्ने की खेती से जुड़े है।












