हजारीबाग : बरही प्रखंड के मजदूरों को रोजगार का झांसा देकर कर्नाटक ले जाकर उनसे जबरन गन्ना कटाई कराने का गंभीर मामला सामने आया है। जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, पीड़ित मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की मांग को लेकर जेएसपीएलएस की दीदियों, जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने एकजुट होकर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
खबर में कहा गया है की, पीड़ित मजदूरों का आरोप है कि करीब डेढ़ माह पहले कथित ठेकेदारों ने महाराष्ट्र में प्रति माह 30 हजार रुपये मजदूरी और अलग से लोडिंग खर्च देने का आश्वासन दिया था। इसी भरोसे पर मजदूर घर से निकले, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के बजाय कर्नाटक के लोकापुर क्षेत्र ले जाया गया, जहां उनसे जबरन गन्ना कटाई का काम कराया जा रहा है। हालांकि, सोमवार को जानकारी मिली कि मजदूरों से मोबाइल पर संपर्क भी बंद कर दिया गया है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
















