खतौली चीनी मिल रिकॉर्ड 2.51 करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई के बाद हुई बंद

मुजफ्फरनगर : त्रिवेणी समूह की खतौली यूनिट शुगर मिल का पेराई सत्र शनिवार की देर रात खत्म हुआ। खतौली शुगर मिल के यूनिट हेड डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि, चीनी मिल मे 25 अक्टूबर 2024 को गन्ने का सत्र शुरू किया गया था। करीब 196 दिन चली शुगर मिल में इस वर्ष 2.51 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है जो आसपास क्षेत्र में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि, किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान भी मिलने समय समय से किया है।

उन्होंने कहा, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है, और उनका भुगतान हमेशा प्राथमिकता रही है।अभी करीब दो सप्ताह का भुगतान बाकी है जो जल्द पूरा कर दिया जाएगा। समापन के दौरान कुलदीप राठी, एक सिंह, ओपी मिश्रा, डीपी सिंह, डीपी गुप्ता, सुशांत ठाकुर, सिल्वा कुमार अधिकारी व कर्मचारी और क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here