अमरोहा : हरियाणा सरकार द्वारा पेराई सत्र चालू होने से पहले ही गन्ने के रेट में 15 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों और किसान संगठनों ने भी गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की है। आपको बता दे की, हरियाणा में अगेती प्रजाति का रेट 400 से 415 व सामान्य प्रजाति का रेट 393 से 408 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा की, प्रदेश सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। खेती के काम आने वाली सभी वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन प्रदेश सरकार मिल मालिकों के दबाव में गन्ने का रेट बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने गन्ने का मूल्य 500 रुपये किए जाने की मांग की। भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पूनिया ने कहा की, पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए। वर्तमान दौर में खेती घाटे का सौदा बन चुकी है। किसानों की नई पीढ़ी खेती नहीं करना चाहती है। उत्तर प्रदेश सरकार को भी हरियाणा की तर्ज पर गन्ने का रेट तत्काल बढ़ाने की घोषणा करनी चाहिए।