भाकियू अराजनैतिक द्वारा बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 10 अक्टूबर को महापंचायत

हापुड़ : जिले की दोनों चीनी मिलों द्वारा किसानों को सही समय पर गन्ना भुगतान नहीं करने को लेकर किसानों में आक्रोश पनप रहा है। इसी को लेकर सिंभावली गन्ना समिति में 10 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है। जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिलाध्यक्ष पवन हुण ने कहा कि नया पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी हो चुकी है, लेकिन किसानों को अभी तक पिछले पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया गया है। नियमानुसार गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए, लेकिन जिले की दोनों चीनी मिल किसानों को दस माह बाद भी गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं।किसानों को आर्थिक मुश्किल का सामना करना पड रहा हैं।

साथ ही सरकार को गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक द्वारा दस अक्टूबर को गन्ना समिति के प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुनील विधुडी, प्रधान श्रद्धानंद, अरुण त्यागी, शिवकुमार, मोनू, कपिल कुमार, प्रशांत, दक्ष, सागर सिंह, मंसाराम, कृष्ण पाल सिंह, सोनू, प्रवेश हूण, कटार सिंह, अनिल हूण, लिले प्रधान, कुलदीप गुर्जर, हिमांशु, रवीश कुमार, अरुण त्यागी, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here