मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा की वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गये। पवार को इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस के कोरोना संक्रमीत पाए जाने के कुछ दिनों बाद यह खबर आई है।
माझी कोरोनाची चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून प्रकृती उत्तम आहे. सावधतेचा उपाय म्हणून डॉक्टरांच्या सल्ल्याने ब्रीच कॅन्डी रुग्णालयात दाखल झालो आहे.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 26, 2020
फडणवीस ने शनिवार को कहा कि, वे कोरोनोवायरस संक्रमित हुए है। फडणवीस को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
आपको बता दे महाराष्ट्र में अब तक कई नेता कोरोना के चपेट में आ चुके है।
Audio Player
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.