महाराष्ट्र : गन्ने की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए धाराशिव के ‘नेचुरल शुगर’ की ओर से AI-बेस्ड पहल शुरू

धाराशिव : गन्ने की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के मकसद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक एक्सपेरिमेंट धाराशिव जिले में नेचुरल शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुरू किया है। इस शुगर फैक्ट्री, जिसकी क्रशिंग कैपेसिटी हर दिन 5,000 टन है, पिछले 25 सालों से गन्ने के प्रोडक्शन को बढ़ाने और इस सेक्टर में नए बेंचमार्क सेट करने के लिए कई इनोवेटिव पहल लागू कर रही है।

पिछले 3-4 महीनों में, मराठवाड़ा के धाराशिव जिले के रांजणी में KVK बारामती, वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट और वेस्ट इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (WISMA) के जॉइंट कोलैबोरेशन से AI-बेस्ड सिस्टम लागू किया गया है। इस प्रोजेक्ट में कुल 753 किसान हिस्सा ले रहे हैं, जिससे नेचुरल शुगर महाराष्ट्र में ऐसी पहल के तहत इतने किसानों को रजिस्टर करने वाली पहली कंपनी बन गई है। KVK बारामती के ज़रिए, प्रोजेक्ट के तहत 20 वेदर स्टेशन और 500 सेंसर लगाने का काम पूरा होने वाला है। इस पहल में किसानों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया गया है।

इस प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए, फैक्ट्री ने किसानों को लगातार ट्रेनिंग, प्रैक्टिकल मॉनिटरिंग और गाइडेंस देने के लिए एक इंडिपेंडेंट गन्ना विकास विभाग बनाया है। इसने KVK बारामती और वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट की गाइडेंस और रिकमेंडेशन को लागू करने के लिए एक डेडिकेटेड वॉर रूम भी बनाया है।

नेचुरल शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बी.बी.ठोंबरे ने कहा की, इस प्रोजेक्ट के तहत, किसानों को वेदर मीटर से मिले डेटा के आधार पर गन्ने के लिए वॉटर मैनेजमेंट, बैलेंस्ड न्यूट्रिएंट्स के इस्तेमाल, स्प्रे के लिए सही मौसम की स्थिति का आकलन और दूसरी फसल मैनेजमेंट प्रैक्टिस पर सलाह मिलेगी। एक खास फीचर के तौर पर, जो किसान KVK बारामती और वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की रिकमेंडेशन को सख्ती से मानेंगे और रिकॉर्ड प्रोडक्शन हासिल करेंगे, उन्हें पहले, दूसरे और तीसरे इनाम से प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here