मेरठ : मंडलायुक्त द्वारा गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक, तत्काल बकाया भुगतान करने के निर्देश

मेरठ : प्रदेश में अगले पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है, लेकिन फिर भी कई मिलें अब तक विगत सीजन का बकाया भुगतान करने में विफल साबित हुई है।मिलों द्वारा भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेरठ के मंडलायुक्त ने गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों के बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने आगामी पेराई सत्र से पहले चीनी मिलों की रिपेयर और घटतौली पर नियंत्रण के लिए धर्म कांटे और बांटों का सत्यापन कराने को कहा। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा की, चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि 10 अक्टूबर तक सभी चीनी मिलें क्रय केंद्र स्थापित करें। घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। माप विज्ञान विभाग पेराई सत्र संचालन से पूर्व कांटे एवं मानक बांटों का स्टैंपिंग कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों और परिवहन व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया। बैठक में परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय, जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर अमर प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी गाजियाबाद डॉ. अनिल कुमार भारती, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त प्रदीप कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here