सठियांव चीनी मिल में डेलीगेट व डायरेक्टरों की बैठक, क्रय केंद्रों पर हुई सहमति

सठियांव : दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा व उप सभापति यशवंत सिंह की मौजूदगी में डेलीगेट व डायरेक्टरों की बैठक की गई। इस दौरान अगले पेराई सत्र में 45 क्रय केंद्रों से गन्ना खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई। साथ ही सात और क्रय केंद्रों के विलय करने पर भी चर्चा की गई। स्थानीय समिति के क्रय केंद्रों, गन्ना सुरक्षंण सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श के दौरान कुल तीन प्रस्ताव पारित किए गए।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस दौरान बताया गया कि पहले चीनी मिल गेट सहित कुल 38 क्रय केंद्र थे।अब पड़ोसी जनपद मऊ दी किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के साथ क्रय केंद्रों जोड़ा गया है। पेराई सत्र शुरू होने पर मिल गेट सहित 45 क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद की जाएगी। भविष्य में सात क्रय केंद्र मेहनगर,ठेकमा व बजरंग नगर को क्रय केंद्र बिन्द्रबजार से संबद्ध किया जाना है। क्रय केंद्र दीदारगंज व बदलापुर को चमाव से संबद्ध किया जाएगा। जीएम विकास कुमार सिंह ने कहा कि, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो किसान सीधे संपर्क करें । चेयरमैन प्रतिनिधि जंग बहादुर सिंह ने कहा कि, किसानों की समस्याओं की अनदेखी नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here