लखनऊ: हालही में जारी किये गए निर्देश में, उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबु ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी को चीनी मिलों के चीनी स्टॉक की घोषणा करने के निर्देश दिए है। आयुक्त सौरभ बाबु ने अवगत कराया कि, देश में चीनी की जमाखोरी व कालाबजारी आदि रोकने तथा उपभोक्ताओं को चीनी की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि चीनी के ट्रेडर, होलसेलर, रिटेलर, बिगचेन रिटेलर एवं चीनी के प्रोसेसर भारत सरकार के पोर्टल https://esugar.nic.in पर अपने स्टॉक की स्थिति तत्काल अद्यतन करें। साथ ही प्रत्येक सोमवार को स्टॉक की स्थिति अपडेट करने की अपेक्षा की गयी है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित लिंक https://esugar.nic.in/ssmp/sp.html पर चीनी के ट्रेटर, होलसेलर, रिटेलर, बिगचेन रिटेलर एवं चीनी के प्रोसेसर का रजिस्ट्रेशन कराते हुए स्टॉक की घोषणा करें।
निर्देश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे














