बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए विधायक और गन्ना समिति चेयरमैन की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

मेरठ : ओसवाल चीनी मिल व बजाज चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक और गन्ना समिति के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की है। विधायक डा. एमपी आर्य और गन्ना समिति के चेयरमैन निर्भय गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी का किसानों पर होने वाले असर की जानकारी दी।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया की नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का वर्ष 2023-24 के पेराई सत्र का 2038.05 लाख रुपये 2024-25 का 3945.20 लाख रुपये बकाया है। बजाज हिन्दुस्तान लि. बरखेड़ा पीलीभीत पर 2024-25 के पेराई सत्र का 128 करोड़ रुपये बकाया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here