मोदी नेचुरल्स का ₹100 करोड़ तक के FMCG एक्विजिशन का प्लान

नई दिल्ली :फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी मोदी नेचुरल्स के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय मोदी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया की, कंपनी रेडी-टू-ईट या हेल्दी स्नैक्स स्पेस में कंपनियों को एक्विजिशन करने पर विचार कर रही है, जो 100 करोड़ रुपये तक होगी, जो इसकी ब्रांड स्ट्रैटेजी के साथ अलाइन होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग के बाद उन्होंने कहा, GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) करेक्शन के बाद, पैकेज्ड फूड्स कैटेगरी में तेजी आ रही है, और हम इसे देखना चाहेंगे, खासकर हेल्दी फूड्स की तरफ कंपनी की विजिबिलिटी, लिक्विडिटी और बड़े इन्वेस्टर बेस तक पहुंच बढ़ेगी।

कंपनी का प्रमुख काम कंज्यूमर गुड्स, बल्क एडिबल ऑयल और फीड, और अल्कोहल और एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग में है, अब ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक तरीकों से FMCG बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करेगी, जबकि कंपनी का एथेनॉल प्रोडक्शन बिज़नेस ज्यादा डिमांड और लोकल प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी के दम पर बढ़ रहा है। कंपनी ने अपनी एथेनॉल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए अपनी सब्सिडियरी में 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए।

मोदी ने आगे कहा, आइडिया यह है कि FMCG में ऑर्गेनिक या इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए एथेनॉल बिजनेस से कैश फ्लो का इस्तेमाल किया जाए, और हमने ओलीव के साथ ब्लेंडेड ऑलिव ऑयल मार्केट में एक खास जगह बनाई है। FY26 के लिए, मोदी नेचुरल्स ने Rs 850–880 करोड़ के बीच रेवेन्यू का अनुमान लगाया है, जो FY25 के Rs 663 करोड़ के रेवेन्यू से ज़्यादा है, जबकि EBITDA Rs 80–85 करोड़ रहने का अनुमान है, जो Rs 56 करोड़ से ज़्यादा है और प्रॉफिट Rs 42–48 करोड़ रहने का अनुमान है, जो FY25 में Rs 31 करोड़ से ज़्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here