मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल द्वारा जल्द होगा किसानों का बकाया भुगतान

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को बड़ी राहत देनेवाली खबर है।मिल द्वारा किसानों का पिछला बकाया भुगतान जल्द किये जाने की तैयारी चल रही है। भुगतान के लिए गन्ना समिति ने शासन ने स्वीकृति मांगी है। पांच नवंबर से मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होगा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सोमवार को मोहिउद्दीनपुर सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में बैठक की गई। पूर्व विधायक जगत सिंह ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बड़े काम किए। किसानों को गन्ने का उचित रेट दिलाया। समिति के चेयरमैन दीपक राणा ने कहा कि चीनी मिल आने वाले किसानों के लिए सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। चीनी मिल संचालन के लिए तैयार है। किसानों का करीब 29 लाख रुपये लगभग बकाया है, इसे जल्द दिलवाया जाएगा। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा, बिजेंद्र प्रमुख, जीएम मुकेश कुमार पांडेय, गन्ना विकास अधिकारी जगदीप गुप्ता, डेलीडेट दीपांशु, हरिराज, सुमरती, मुन्नी देवी, युद्धवीर सिंह, राजीव कुमार, आजाद वीर, कृष्णपाल भड़ाना व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here