झारखंड के रेहला में एथनॉल प्लांट स्थापित करने की सांसद की मांग

मेदिनीनगर : पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में विश्रामपुर सिटी के रेहला में एथनॉल डिस्टिलरी स्थापित करने की मांग की। नियम 377 के तहत इस मामले को सदन में उठाते हुए उन्होंने रेहला स्थित झारखंड राज्य औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने का दावा किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी उन्होंने एथनॉल प्लांट स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा इलाके के हजारों किसानों का लाभ होगा, और साथ ही रोजगार के नए अवसर भी निर्माण हो सकते है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि, रेहला में कास्टिक सोडा की फैक्ट्री के अलावा कोई उद्योग नहीं है। एथनॉल डिस्टिलरी स्थापित किए जाने से युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकता है। एनएच-39 के फोरलेन गढ़वा बाईपास का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी एथेनॉल की बढ़ती मांग का जिक्र किया था। साथ ही पलामू क्षेत्र में एथनॉल की उत्पादन इकाई स्थापित करने की संभावना बेहतर होने की भी चर्चा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here