बरेली: बकाया भुगतान में देरी के चलते तीन मिलों को गन्ना विभाग ने जारी की नोटिस

बरेली: जिले की तीन चीनी मिलें गन्ना किसानों को 239 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही है। भुगतान में हो रही देरी से किसान काफी परेशान है। भुगतान में हो रही देरी को लेकर को गन्ना विभाग ने बहेड़ी, नवाबगंज व सेमीखेड़ा चीनी मिलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही गन्ना विभाग ने गन्ना आयुक्त को आरसी जारी करने के लिए पत्राचार किया है।गन्ना विभाग की इस कार्रवाई से किसानों का भुगतान होने के आसार निर्माण हो गए है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बहेड़ी की केसर चीनी मिल पर किसानों के 175 करोड़, नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल पर 59 करोड़ तो सेमीखेड़ा चीनी मिल पर पांच करोड़ रुपये बकाया हैं। नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल ने तो बीते वर्ष का 20 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान गन्ना किसानों को नहीं किया है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि, तीनों मिलों को नोटिस जरी किया गया है। आरसी के लिए गन्ना आयुक्त से पत्राचार भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here