ओमान: RO 150 मिलियन की शुगर रिफाइनरी का आज उद्घाटन होगा

मस्कट : जोहर पोर्ट और फ़्रीज़ोन में एक आधुनिक शुगर रिफाइनरी आज (15 दिसंबर 2025) खुलेगी, जिससे इस इलाके में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और ओमान सल्तनत के फूड सिक्योरिटी सेक्टर को मजबूती मिलेगी। यह नई फैसिलिटी सप्लाई चेन की मजबूती बढ़ाएगी और ओमान विज़न 2040 के उद्देश्यों के अनुसार आर्थिक विविधीकरण को सपोर्ट करने की उम्मीद है।

सोहार पोर्ट के पास स्थित इस परियोजना में RO 150 मिलियन से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट है। रिफाइनरी ने अपने ट्रायल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और जनवरी 2026 में पूरे कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की योजना से पहले यूरोपीय मानकों के तहत कैटेगरी 2 कंप्लायंस हासिल कर लिया है। यह प्लांट एक एडवांस्ड यूरोपीय रिफाइनिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिसे हाई ऑपरेशनल क्वालिटी बनाए रखते हुए प्रोडक्शन एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक मिलियन टन की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी वाली इस फैसिलिटी को बड़े स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर का सपोर्ट है, जिसमें 500,000 टन कच्ची चीनी और 70,000 टन रिफाइंड चीनी रखी जा सकती है। ये एडवांस्ड क्षमताएं चीनी की प्रोसेसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और री-एक्सपोर्ट के लिए एक क्षेत्रीय हब के रूप में ओमान की स्थिति को मजबूत करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here