महराजगंज : इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) चीनी मिल ने 680 गन्ना किसानों को 1.98 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, लेकिन मिल के पास अभी भी 31.95 करोड़ की धनराशि बकाया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव ने कहा कि, आईपीएल चीनी मिल पर लगभग 33 करोड़ 93 लाख का बकाया है, जिसमें से मिल प्रबंधन ने 680 किसानों को लगभग एक करोड़ 98 लाख रुपये का भुगतान किया है। अब मिल पर बकाए की कुल धनराशि 31 करोड़ 95 लाख रुपये है। अन्य चीनी मिल के जिम्मेदारों को भी पत्र भेजकर जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।












