पाकिस्तान : FBR ने सेल्स टैक्स नियमों के उल्लंघन पर पंजाब में दो चीनी मिलों को किया सील

इस्लामाबाद : फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने बताया कि, टैक्स कानूनों के गंभीर उल्लंघन का पता चलने के बाद उसने सेंट्रल पंजाब में दो चीनी मिलों को सील कर दिया है। FBR ने कहा कि, यह कार्रवाई सेल्स टैक्स एक्ट, 1990 की धारा 40C और सेल्स टैक्स नियमों के संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन के लिए की गई है, जिसमें चीनी सेक्टर में मॉनिटरिंग, कंट्रोल और कंप्लायंस मैकेनिज्म की जरूरत होती है।

अथॉरिटी ने कहा कि, यह कार्रवाई सरकार की नॉन-कंप्लायंस के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को दिखाती है, खासकर उन सेक्टरों में जिन्हें रेवेन्यू लीकेज के लिए हाई रिस्क वाला माना जाता है। FBR के अनुसार, सभी कार्रवाई सरकारी रेवेन्यू की सुरक्षा और कंप्लायंस करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया और पारदर्शिता के साथ की गईं। इसमें यह भी कहा गया कि, टैक्स अथॉरिटी स्वैच्छिक कंप्लायंस को बढ़ावा देना जारी रखेगी, लेकिन सेल्स टैक्स कानूनों के जानबूझकर किए गए उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here