पीएयू ने फिक्स्ड डोम बायोगैस प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) ने पीएयू के फिक्स्ड डोम टाइप फैमिली साइज बायोगैस प्लांट तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए पार्टनर्स इन प्रॉस्पेरिटी, नई दिल्ली के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ. एएस धट्ट और फर्म के सीईओ श्री नरेश चौधरी ने अपने संगठनों की ओर से समझौते के ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए।इस तकनीक को रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सर्बजीत सिंह सूच ने विकसित किया है।

1 COMMENT

  1. Excellent website Chine Mandi I am getting all information related to sugar industries. I am grateful to all members of Chini Mandi. Regards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here