हरियाणा में एथेनॉल खरीदने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पानीपत : एथेनॉल की चोरी कर बेचने और खरीदने वाले गिरोह पर हरियाणा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जांच में सामने आया है कि, चोरी का एथेनॉल खरीदने के बाद सहारनपुर और गोरखपुर में सप्लाई किया गया था। जहां पर अवैध शराब और अन्य प्रयोग में एथेनॉल को लाया गया था। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश में सहारनपुर में भी दबिश दी। पानीपत पुलिस ने 11 माई को एथेनॉल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था।

उस कार्रवाई में चार आरोपियों रसूलाबाद उन्नाव यूपी निवासी नीरज, तहसील कैंप तेज कॉलोनी निवासी प्रवीन, जौरासी खालसा निवासी मेघराज व सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी सोमनाथ उर्फ सोमी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि, वह एथेनॉल खरीदकर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच देते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इस मामले की जांच सीआईए-3 की टीम को सौंपी थी। टीम ने बीते मंगलवार को एक अन्य आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में साजिद ने एथेनॉल खरीदने की बात स्वीकार की थी।

साथ ही बताया था कि, उसने एथेनॉल की खेप सहारनपुर और गोरखपुर में बेची थी। साथ ही बताया था कि एथेनॉल का प्रयोग अवैध शराब में भी किया जा रहा था। जिसके बाद सीआईए-3 की टीम ने सहारनपुर में दबिश दी थी। टीम ने संदिग्धों की तलाश में कई स्थानों पर जांच की थी।गोरखपुर में भी मामले की जांच की गई है। सीआईए-3 इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि, टीम कु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here