प्रयागराज: एथेनॉल परियोजना का काम अंतिम चरण में पहुँचा, उत्पादन मार्च से शुरू होने की संभावना

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : बारा तहसील के लालापुर क्षेत्र में करीब 300 करोड़ की लागत से बन रहे डिस्टलरी प्लांट से मार्च 2026 तक एथेनॉल का उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्लांट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश की महाकौशल एग्रीक्रॉप कंपनी इंडिया लिमिटेड द्वारा डेराबारी में वर्ष 2020-21 में एथेनॉल प्लांट लगाया जा रहाहै । काम शुरू हुआ तो कुछ दिन बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश जायसवाल गंभीर रूप से बीमार हो गए। इससे निर्माण कार्य धीमा हो गया। अब लगभग छह महीने से तेजी से कार्य जारी है और देखते ही देखते प्लांट का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

खबर में आगे कहा गया है की, करीब 300 करोड़ की लागत से बन रही यह डिस्टिलरी प्रयागराज का पहला प्रोजेक्ट है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश जायसवाल ने बताया कि, उत्पादन शुरू होने से सैकड़ों युवाओं और मजदूरों को रोजगार मिलेगा। प्लांट के लिए मोटे अनाज की जरूरत पड़ेगी। कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा की बारा के किसानों को मोटे अनाज उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here