कपूरथला: पंजाब में चीनी मिलों द्वारा भुगतान में हो रही देरी के कारण किसानों में नाराजगी है। मिलों के इस विफलता के लिए किसान राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहें है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसान संगठनों के सदस्यों ने फगवाड़ा के नवनियुक्त एसडीसी अमित सरीन के साथ लंबित भुगतान की समस्या को लेकर बैठक की। किसानों ने एसडीएम को गन्ना की बकाया राशि की अदायगी न होने और चीनी मिल में आने वाली ट्राली के चलते हो रही ट्रैफिक समस्या के बारे में चर्चा की। किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि, गन्ना किसानों का चीनी मिल पर लगभग सात करोड़ का बकाया है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि, वह ट्रैफिक में हो रही परेशानी को लेकर जल्द समस्या का समाधान निकलेंगे। उन्होंने चीनी मिल के प्रबंधकों की मौजूदगी में यह भरोसा दिया है। गन्ना भुगतान भी जल्द मिलने की बात कही गई।












