कोयंबटूर स्थित शक्ति शुगर्स लिमिटेड (Sakthi Sugars) ने आज एक अहम फैसला लिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह ओडिशा में अपनी शुगर और डिस्टिलरी यूनिट्स और तमिलनाडु में सोया कारखाने की बिक्री करेगी। यूनिट्स को बेचने का फैसला कंपनी के कर्ज के स्तर को कम करने के लिए लिया गया है।
कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैठक में इन दोनों यूनिट्स की बिक्री को मंजूरी दी है।
आपको बता दे, शक्ति शुगर्स ने कई दशक पहले इस यूनिट्स का अधिग्रहण किया था। कंपनी चीनी, सोया के आलावा और कई उत्पादों का का उत्पादन करती है।









