धनघटा: बलरामपुर चीनी मिल्स को कुआनो नदी के जल को प्रदूषित करने के लिए एसडीएम ने 22 नवंबर तक कारण बताओ नोटिस भेजा है। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि मिल के दूषित जल नदी में गिराने से पर्यावरण को खतरा पैदा हुआ है। नदी की मछलियों के साथ दूसरे पालतू मवेशियों पर उसका बुरा असर पड़ रहा है।
एसडीएम प्रमोद कुमार के मुताबिक अयोध्या स्थित उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गोंडा स्थित बलरामपुर चीनी मिल्स के प्रबंधन को जिम्मेदार मानते हुए नोटिस जारी किया और पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। नदी में मिल से केमिकल युक्त विषाक्त जल बहने के कारण असंख्य जलीय प्राणियों की मौत हो रही है।
इसके अलावा दतौली मनकापुर और गोंडा के आसपास के गांवों के मवेशियों को प्रदूषित पानी से काफी नुकसान हो रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.


















