आजमगढ़: लंबित भुगतान से परेशान सठियांव चीनी मिल के गन्ना किसानों को जल्द ही राहत मिल सकती है, क्योंकि मिल प्रबंधन अगले सप्ताह तक लंबित 66 करोड़ बकाया भुगतान की कोशिशों में जुट गया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों की नजरे पिछलें कुछ माह से मिल के भुगतान के फैसले पर टिकी है।आख़िरकार मिल ने भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी है, और उन्होंने किसानो के मोबइल पर मैसेज कर खाता सही करने का संदेश दिया है। उप प्रबंधक नरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि, किसानों को भुगतान अगले सप्ताह में होने की सम्भावना है। किसान समय से अपना खाता व अन्य विवरण चीनी मिल में दर्ज कराले।
लंबित गन्ना भुगतान और ब्याज भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आन्दोलन शुरू किया है। गन्ना किसानों का दावा है की बकाया भुगतान के चलते उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पडा है।
चीनी मिलों का दावा है की कम बिक्री और चीनी अधिशेष के कारण वे भी आय जुटाने में असमर्थ है और इसके कारण गन्ना भुगतान नहीं कर पा रहे है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link












