अमरोहा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश का गन्ना विभाग और चीनी मिलें इस समय दोहरे संकट का सामना कर रही है। 2019 -2020 पेराई सीजन के बकाये का शतप्रतिशत भुगतान का दबाव और साथ साथ 2020 -2021 सीजन के लिए मिलें जल्द शुरू करने की मांग की जा रही है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू(असली) के पदाधिकारियों ने किसानों के गन्ने की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी हेमेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने कहा कि, अगेती प्रजाति के चलते गन्ने की फसले पूरी तरह तैयार हैं, चीनी मिले जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए।
उन्होंने कहा की, अगर मिलें देर से शुरू होती है, तो उसका खामियाजा गन्ना किसानों को भुगतना पड़ सकता है। सिंह ने पिछले सीजन का गन्ना भुगतान करने को कहा, गन्ने का समर्थन मूल्य लागत के अनुसार 450 प्रति क्विटल घोषित कराने की मांग की।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.