बुलंदशहर में चीनी मिलों द्वारा नवंबर में होगी पेराई शुरू

बुलंदशहर : जिले की चीनी मिलों में मरम्मत कार्य चल रहा है और पेराई सीजन नवंबर महीने का पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। गन्ना विभाग द्वारा गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी कर दी गई है। इसी के तहत किसानों का सट्टा व गन्ना पर्ची का आवंटन होगा। गन्ने की फसल का सर्वे पूरा होने के बाद विभाग की ओर से किसानों के सट्टे बनाए जा रहे हैं। अमर उजाला में प्रकाशित खबर में कहा गया है की, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि इस बार जिले में 84 हजार हेक्टेयर से अधिक गन्ने की फसल का रकबा है।

पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी की है, जिसमें छोटे किसानों (81 क्विंटल सट्टाधारक) के लिए पेड़ी गन्ने की पर्चियां एक से तीन पक्ष में और पौधे गन्ने की पर्चियां सात से नौ पक्ष में जारी होंगी, जबकि अति लघु गन्ना किसानों (36 क्विंटल) को शत-प्रतिशत पेड़ी की पर्चियां पहले पक्ष में मिलेंगी। उन्होंने कहा कि, सभी चीनी मिलें एक दिन में 220 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करेंगी। इसमें साबितगढ़ 90 हजार क्विंटल, वेव शुगर मिल 35 हजार, अनूपशहर 25 हजार और अगौता चीनी मिल में 70 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here