चीनी मिलों ने किया 14.70 करोड़ का भुगतान, किसानों को राहत

हापुड़ : सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने किसानों को 14.70 करोड़ का भुगतान किया गया है।मिल प्रबंधन ने दिवाली से पहले अधिक से अधिक भुगतान देने का दावा किया है। हालांकि, दोनों चीनी मिलों पर अभी भी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।गन्ना किसान शत प्रतिशत भुगतान की मांग कर रहे है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सिंभावली शुगर ग्रुप सिंभावली चीनी मिल ने 10.20 करोड़ और ब्रजनाथपुर चीनी मिल ने 4.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। सिंभावली चीनी मिल पर अभी 159.64 करोड़ और ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर 62.90 करोड़ का भुगतान बाकि है। बता दें कि सिंभावली मिल का 31 जनवरी 2025 और ब्रजनाथपुर मिल का 23 जनवरी 2025 तक का भुगतान किसानों को हो चुका है।

किसान मजदूर संघर्ष समिति के सचिव मजहर खान ने आईआरपी द्वारा चीनी मिलों की बिक्री नहीं होने देने के दावे पर उनसे एलसीएलटी में एसबीआई, पीएनबी व अन्य बैंक समेत आईआरपी की तरफ से शपथ पत्र देने की मांग की है, जहां नीलामी की प्रक्रिया विचाराधीन है। उन्होंने भुगतान मामले में गलत आंकड़े साझा करने का भी आरोप लगाया है। आईआरपी, अनुराग गोयल ने कहा की, जिले के किसान संयम बनाकर रखें उनका भुगतान बेहद तेजी से होगा। नवरात्र में 14.70 करोड़ रुपये किसानों को भुगतान के रूप में दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here