चीनी बिक्री धनराशि का इस्तेमाल भुगतान के लिए हो, डायवर्जन किया तो होगी एफआईआर : गन्ना आयुक्त

मेरठ : उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने चीनी मिलों को चीनी बिक्री धनराशि का डायवर्जन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शुगर मिलों द्वारा गन्ना बकाया भुगतान नहीं करने और चीनी बिक्री की धनराशि का डायवर्जन करने की शिकायत पर उन्होंने यह चेतावनी दी है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने गन्ना मूल्य को दबाए बैठी किनौनी, सिंभावली, ब्रजनाथपुर, मोदीनगर और मलकपुर शुगर मिल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए जल्द बकाया भुगतान के निर्देश देते हुए चीनी बिक्री धनराशि का डायवर्जन करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

राजीव राय का कहना है की, परिक्षेत्र की इन शुगर मिलों ने अभी तक किसानों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है। इन मिलों को अवशेष गन्ना बकाया भुगतान तत्काल करने और चीनी बिक्री का पैसा भी डायवर्जन करने के बजाय गन्ना भुगतान में ही करने को कहा है। किसी मिल ने आदेश का उल्लंघन किया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। आपको बता दे की, प्रदेश में आगामी पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है, लेकिन कई मिलें बीते पेराई सीजन का शत प्रतिशत भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है। मिलों द्वारा भुगतान में हो रही देरी से किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, और इसलिए गन्ना विभाग चीनी मिलों पर भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here