बुलंदशहर : डीएम श्रुति ने गन्ना विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्रफल में कटौती करने के निर्देश दिए। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में वेव शुगर मिल व हापुड़ जिले की दो चीनी मिलों तत्काल भुगतान के आदेश दिए हैं। डीएम ने चीनी मिलों में मरम्मत के कार्य की समीक्षा कर समय से पूरा करने के आदेश दिए हैं।
डीएम श्रुति ने कहा कि, जिन चीनी मिलों द्वारा अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया गया है वह मिल चलने से पहले किसानों का भुगतान कर दें। शासन की गाइड लाइन के अनुसार चीनली मिलें किसानों का भुगतान कर दें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। बैठक में डीसीओ अनिल कुमार ने डीएम को बताया कि, अगौता, साबितगढ़, अनूपशहर, बुलन्दशहर एवं बाह्य जिलों की सिम्भावली एवं ब्रजनाथपुर जिला हापुड़, रजपुर सम्भल, चन्दनपुर अमरोहा द्वारा किसानों से गन्ना क्रय किया जाता है।
पेराई सत्र 2024-25 में मिलों द्वारा 330.30 लाख क्विंटल गन्ना क्रय किया गया। 1,20,493.70 लाख के सापेक्ष दिनांक 27.07.2025 तक 1,16,342.45 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। वेव शुगर मिल और सिम्भावली एवं ब्रजनाथपुर द्वारा अभी तक शत प्रतिशत गन्ना मूल्य एवं अंशदान का भुगतान नहीं किया गया है। उक्त चीनी मिलों को चेतावनी दी गई कि यदि तत्काल भुगतान नहीं किया जाता है तो आगामी पेराई सत्र 2025-26 में मिलों का गन्ने का क्षेत्रफल काटकर अन्य चीनी मिलों को दिया जाएगा।