उत्तराखंड में नवंबर पहले हफ्ते में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र

देहरादून : उत्तराखंड में गन्ना का पेराई सत्र नवंबर पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में चीनी मिलों के पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक में पेराई सत्र सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि, पेराई सत्र 2025-26 के शुभारंभ से पहले 31 अक्टूबर तक मिलों में मरम्मत, रखरखाव का काम पूरा कर लें। नवंबर पहले हफ्ते में नादेही और बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया जाए।किच्छा और डोईवाला मिलों में पेराई सत्र हर हाल में नवंबर तीसरे हफ्ते शुरू हो जाए।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिलों को नए पेराई सत्र के लक्ष्यों को लेकर कार्य योजना बनाने के साथ ही मिलों की क्षमता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। चीनी मिलों को गन्ना मूल्य भुगतान की निर्भरता राज्य सरकार पर कम करने का भी लक्ष्य दिया गया। राज्य में संचालित किए जा रहे कोल्हू को लेकर भी एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है। बैठक में प्रबंध निदेशक गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रकाश चंद्र दुम्का, आयुक्त त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स विजय पांडे के साथ ही चीनी मिलों के प्रबंधक और निदेशक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here