गन्ना किसानों ने चीनी मिल को दी 25 जुलाई की डेडलाइन

सहारनपुर: बकाया भुगतान में हो रही देरी से किसान सहकारी मिल के गन्ने किसानों का कहना है की वे काफी परेशान है। गन्ना बकाया चुकाने को लेकर मीटिंग आयोजित की गयी थी। आहूत भारतीय किसान संगठन की बैठक में तय किया गया है कि यदि चीनी मिल 25 जुलाई तक संपूर्ण भुगतान नहीं करती हैं तो जिला गन्ना अधिकारी के खिलाफ धरना एवं घेराव किया जाएगा। इस संबंध का ज्ञापन चीनी मिल प्रधान प्रबंधक डॉ. प्रशांत कुमार को दिया गया है।

राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

2 COMMENTS

  1. gana bhugtan na hone ke Karan kisano ko bahut pareshani ho rahi hai Sarkar ko is pr jald se jald Niranda leni Chahiye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here