पलवल चीनी मिल में गन्ना किसानों की भूक हड़ताल जारी

पलवल : पलवल सहकारी चीनी मिल के गन्ना किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मिल के पास छह दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मिल कि तरफ से इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। गन्ना किसानों का आरोप है कि सत्ताधारी दल के नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इन्होंने किसानों को पांच लाख क्विंटल गन्ना महम और रोहतक भेजने का आश्वासन दिया था लेकिन इन वायदों को उन्होंने पूरा नहीं किया। चीनी मिल के प्रबंधन भी उनके साथ सही तरीके से पेश नहीं आ रहे।

किसानों नेताओं ने कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती गन्ना किसानों का अनशन जारी रहेगा। किसानों के इस अनशन पर अनेक प्रमुख किसान बैठे हैं। चीनी मिलों की बेरुखी से किसान अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here