गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर किसान मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है

बागपत, उत्तर प्रदेश: गन्ना भुगतान को लेकर दिनोदिन गन्ना आवाज़ उठा रहे है। रंछाड गांव में रविवार को बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मीटिंग हुई और किसानों ने रणनीति बनाई।

गन्ना किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान देरी से होने के कारण किसानों ने गहरा रोष प्रकट किया। बैठक में किसानों के कृषि ऋण व बिजली बिल माफ करने की भी मांग को लेकर रणनीति तैयार की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साथ ही ऐसी चर्चा की गयी की जल्द ही गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।

गन्ना किसानों का कहना है की कोरोना के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है और अगर चीनी मिलें बकाया चुकाती है तो उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

1 COMMENT

  1. Hanna Ka payments Hona chahey Nahi to kissan Sab se gareev ho Jaye GA aur kissan Marne lagega kewal Chita kissan mar Raha hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here