नरसिंहपुर में आधुनिक तकनीक से गन्ना खेती…

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नरसिंहपुर : देश भर के गन्ना किसान अपनी खेतों में हर दिन, हर साल नये नये प्रयोग करते है, ऐसे ही एक किसान ने अपनी 25-30 एकड़ में गन्ना खेती के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह आधुनिक खेती देखने के लिए दूर दूर से किसान आ रहे है। नरसिंहपुर जिले में विकासखंड गोटेगांव के ग्राम नन्हेगांव के रावगुलाब सिंह लोधी ने अपने खेत में लगभग 25-30 एकड़ में गन्ने की फसल आधुनिक तकनीक से लगाई है। उन्होंने गन्ने की, सीओजी-238, सीओजी-265, सीओजी-10001 यह मुख्य तीन किस्में लगाई है। इसकी कतार से कतार की दूरी 1-2 फिट रखी है जिससे गन्ने की बढ़वार अच्छी हो। 10 से 15 दिन में सिंचाई की तथा यूरिया, पोटाश एवं डीएपी खाद का उपयोग किया। इन सब उपायों के बाद खेत में गन्ना फसल लहलहा रही है तथा उत्पादन 800-900 क्विंटल प्रति एकड़ आने की उम्मीद है।

गत दिनों कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ साथ जिला पंचायत के सीईओ श्री आर.पी. अहिरवार, एसडीएम, तहसीलदार, संयुक्त संचालक कृषि श्री के.एस. नेताम, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन. पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष शर्मा, ने लोधी के फसल की काफी सराहना की। गांव के अन्य किसान भी अब इसी तरह की खेती के लिए प्रयास कर रहे है।

1 COMMENT

  1. अगला साल चिनी मार्केट ३५०० से४००० तक चलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here