किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम

केंद्र सरकार ने बुधवार को अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले अगले विपणन वर्ष के लिए गन्ना मूल्य (FRP) 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह 10 फीसदी रिकवरी के आधार पर तय किया गया है।

मंत्रालय ने अगले विपणन सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी 275 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये क्विंटल करने का प्रस्ताव दिया था।

आपको बता दें कि FRP वो मूल्य होता है जिस दर पर चीनी मिल किसानों से गन्ना खरीदते हैं. इसके अलावा चीनी वर्ष (Sugar Year) हर साल 1 अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 30 सितंबर तक चलता है।

पिछले साल खरीद मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से गन्ना किसान काफी नाराज हो गए थे। लेकिन अब मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिली है

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

4 COMMENTS

  1. There is no balance amount given by the sugerfactory Named bhairavnath sugers lavagi maharashtra per tonne rs 2000 only…
    ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here