बिजनौर: जिले में गन्ने का सर्वे पूरा हो गया है, और सर्वे के अनुसार रकबे में पिछले साल की तुलना में हल्की 648 हेक्टेयर की गिरावट हुई है। जिले में अब गन्ने का रकबा 2,55,506 हेक्टेयर हो गया है। जिले के किसानों की मुख्य फसल गन्ना, गेहूं और धान है। गन्ना विभाग और चीनी मिल के कर्मचारियों को लगाकर सर्वे कराया गया। अब गन्ना विभाग और चीनी मिलों द्वारा आगामी पेराई सत्र को लेकर आगे की तैयारियां चल रही है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा की, जिले में पिछले साल गन्ने का रकबा 2,56,154 हेक्टेयर था। गन्ने का सर्वे पूरा हो गया है। जिले में इस बार गन्ने का रकबा 2,55,506 हेक्टेयर है। गत वर्ष की अपेक्षा गन्ने का रकबा मामूली सा ही कम हुआ है। इस बार गन्ने की फसल शानदार है और उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है।