मुजफ्फरनगर : गन्ना पेराई सीजन शुरू होने से पहले परिवहन विभाग ने चीनी मिलों में गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रकों के बारे में डाटा जुटाने के साथ ही उनकी हालत में बारे में जानकारी करना शुरू कर दिया। पुराने व गैर व्यावसायिक वाहनों में चीनी मिल में गन्ने की ढुलाई नहीं की जाएगी।‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने चीनी मिलों में लगाए गए वाहनों के बारे में जानकारी जुटाना अभी से शुरू कर दिया है।
एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि चीनी मिल में केंद्र से मिल तक गन्ने की ढुलाई गैर व्यावसायिक वाहन में नहीं होगी। मानक के अनुसार गन्ना लादा जाएगा। मानक पूरे न होने व हादसे होने पर चीनी मिल संचालक जिम्मेदार होंगे। चीनी मिल संचालकों को इस बारे में पत्र भेजे जा रहे हैं।मिश्रा ने बताया कि, पिछले साल माह अक्टूबर से इस साल मार्च तक 33 ट्रकों का चालान कर पौने नौ लाख का जुर्माना वसूल किया गया था। इस बार भी मिल शुरू होते ही अभियान शुरू किया जाएगा।