पटना : विधानसभा चुनाव में किये गए वादे के मुताबिक सत्ता में आने के बाद जेडीयू – भाजपा महागठबंधन ने राज्य में बंद चीनी मिलों को चालू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए है। चीनी मिलों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए अब गन्ना की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हजारों एकड़ जमीन पर जलजमाव के कारण गन्ने की खेती नहीं हो पा रही है।सरकार द्वारा अब 61590 एकड़ जमीन को जलजमाव मुक्त करने की कोशिशे शुरू हुई है।
भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक फिलहाल तीन जिलों में 61590 एकड़ जमीन को जलजमाव मुक्त किया जाएगा। पश्चिमी चंपारण में 31,361 एकड़, पूर्वी चंपारण में 13,729 एकड़, समस्तीपुर में 16,500 एकड़ क्षेत्र में जलजमाव हटाने के लिए योजनाएं चलेंगी। गोपालगंज, सीवान और बेगूसराय जिलों के लिए भी योजनाएं हैं। शुक्रवार को जल संसाधन विभाग में हुई बैठक में बताया गया कि गन्ना कृषि क्षेत्रों में जल निकासी कार्यों को मनरेगा में शामिल कराने की प्रक्रिया चल रही है।
गन्ना उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के. सेंथिल कुमार ने कहा कि गन्ना किसानों को अधिकतम पांच एकड़ तक की खेती के लिए बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान 15 दिनों में किया जाए। गन्ना किसानों का 15 दिनों में रजिस्ट्रेशन कराया जाए।

















