मुरादाबाद : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम विनय कुमार सिंह से चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान करने की मांग की।साथ ही उन्होंने देहात इलाके की विद्युत आपूर्ति में सुधार होने और पशु टीकाकरण शत प्रतिशत कराए जाने की मांग उठाई।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि मुरादाबाद मंडल की कई चीनी मिलों पर बीते सीजन के गन्ना मूल्य के कई अरब रुपये बकाया हैं। बिलारी चीनी मिल पर गन्ना मूल्य के लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया हैं। गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों की जरूरत को देखते हुए बिलारी चीनी मिल समेत मंडल के सभी चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए। इस अवसर पर चौधरी उदयपाल सिंह, सतीश चौधरी, मोहित कुमार, सुनील चौधरी, शेखर ठाकुर, अजब सिंह, अंकुर चौधरी, इश्तेकार हुसैन, ठाकुर मनवीर सिंह, जकी खान आदि मुख्य थे।