बिहार के केसरिया और तुरकौलिया में एथेनॉल परियोजना स्थापित करने की योजना

मोतिहारी : जिले में औद्योगिक क्रांति के द्वार खुलने जा रहे है। रामगढ़वा प्रखंड के अहिरौलिया में फूड पार्क बनाया जाएगा। वहीं तुरकौलिया व केसरिया में एक-एक एथेनॉल फैक्ट्री खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि रामगढ़वा में 1300 एकड़ में फूड पार्क खोलने के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है। हल्दिया पोर्ट से सीधे कच्चे माल और उत्पादित माल की ढुलाई हो सकेगी। वहीं नॉर्थ-ईस्ट का बाजार भी उत्पादित मालों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

इसके अलावे नेपाल बॉर्डर पर बने आईसीपी के माध्यम से भी उत्पादित मालों का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आसानी से भेजा जा सकेगा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शुभम कुमार ने बताया कि सर्कुलर इकोनॉमी बनने से जिले में काफी कम समय में तेजी से विकास हो सकेगा। इसके तहत किसान, ट्रेडर्स और उद्योग को एक साथ जोड़ा जाएगा। वहीं गुणवता जांचने के लिए अत्याधुनिक लैब की भी स्थापना की जाएगी।इस परियोजनाओं से इलाकें में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here