अमरोहा (उत्तर प्रदेश) : अमरोहा जिले की तीन चीनी मिलें शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने में विफल रही है, और इसका खामियाजा मिलों को गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है। भुगतान न होने से किसानों को बड़ी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की सभी चीनी मिलों में अगले पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन यह तीन मिलें अब तक पिछले सीजन का भुगतान नही कर सकी है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जनपद की तीन चीनी मिलों समेत दूसरे जिलों की सात चीनी मिलें अमरोहा के किसानों से गन्ना खरीदती हैं। पिछले पेराई सत्र को समाप्त हुए भी करीब तीन माह का समय गुजर चुका है, लेकिन किसान अब भी अपने पुराने गन्ना बकाया भुगतान की आस लगाए बैठे है। जिले की वेव शुगर मिल समेत दूसरे जिलों की दो चीनी मिलों पर भी गन्ना किसानों का 55 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है।
वेव शुगर मिल पर किसानों का 40.20 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। किसानों के बार-बार धरना प्रदर्शन के बाद भी उनको बकाया गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है। राणा शुगर मिल बेलवाड़ा व करीम गंज भी किसानों को उनका पूरा बकाया भुगतान नहीं कर सकी हैं। दोनों चीनी मिलों पर करीब 15 करोड़ रुपये का बकाया है। पिछले सप्ताह ही दोनों शुगर मिलों को 30 जून तक भुगतान न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी भी जारी की जा चुकी है।