अमरोहा, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत में राज्य सरकार से चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग की गई।इन बैठक में चीनी मिल कालाखेड़ा की पेराई क्षमता को लेकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर रोष जताया गया। तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने सात साल पूर्व किया गया वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। राज्य सरकार को जल्द से जल्द चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ानी चाहिए, ताकि इससे हजारों किसान लाभान्वित हो सके।
इस पंचायत में बिजली, तेंदुए की मौत के मामले में किसानों पर दर्ज मुकदमे आदि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान राहुल चौधरी, सुखीराम चौहान, लाल सिंह, गोवर्धन सिंह, थान सिंह, जय सिंह राणा, रणवीर सिंह, रमेश चंद्र, मुरली सिंह, शराफत अली, शहाबुद्दीन, मंडल महासचिव चौधरी परम सिंह और किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।